आईवीएफ क्या है और कैसे होता है? |(IVF Kya Hota Hai)

submitted 1 year ago by sakshiupadhyay to Helth

पूरी दुनिया में, IVF Treatment in Hindi [ आईवीएफ (विट्रो निषेचन में)] (IVF in Hindi) को बांझपन का इलाज करने का मुख्य तरीका माना जाता है। शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे (IVF kya hota hai) के बारे में ज्ञात न हो(IVF kya hai)। आईवीएफ उन परिवारों के लिए एकमात्र रास्ता है, जिसके बच्चे नहीं हो पाते। इसका इस्तेमाल पहली बार इंग्लैंड में 1978 में किया गया था। हालांकि, 200 साल पहले इस तरह के प्रयास किए गए थे, जिसका प्रमाण आज भी मिलता है।