हर्निया रोग क्या है? प्रकार, कारण और इलाज (Hernia in Hindi)

submitted 2 years ago by sakshiupadhyay to Helth

हर्निया रोग क्या है (harniya kya hota hai)? हर्निया में मनुष्य की पेट की मांसपेशिया कमजोर हो जाती हैं और उनके अंदर से आंतें या कोई कंटेंट बाहर आने लगता है और लेट जाने पर वापस चला जाता है, बहुत बार हर्निया में खड़े होने में, खांसने में या कोई अन्य कार्य करने में परेशानी होने लगती है और लेट जाने पर इससे आराम मिलता है।