'बिग बॉस 19' की शुरुआत होते ही घर में ड्रामा शुरू हो गया है. शो के पहले ही दिन तान्या मित्तल और एक्ट्रेस अशनूर कौर के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. तान्या ने अशनूर पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें 'बद्तमीज' और 'एहसान फरामोश' जैसे तीखे शब्दों से नवाजा. वहीं सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार ने इस विवाद में अशनूर का पक्ष लेते हुए माहौल को शांत करने की कोशिश की.