Bigg Boss 19 Nomination: तान्या मित्तल से लेकर गौरव खन्ना तक, बिग बॉस के पहले ही हफ्ते में इन कंटेस्टेंट के ऊपर लटकी तलवार

submitted 6 days ago by theindiadaily to chat

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' ने 24 अगस्त 2025 को धमाकेदार शुरुआत की और पहले ही हफ्ते में घर में हंगामा शुरू हो गया है. शो के नए प्रोमो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है, जिसमें पहले नॉमिनेशन के प्रोसेस में तीखी बहस और टकराव देखने को मिले. इस बार नॉमिनेशन में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, निहाल चूड़ासमा, अश्नूर कौर, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, जीशान कादरी और नतालिया जनोसजेक के नाम सामने आए हैं.