Bigg Boss 19 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के 'डेफिनेट' की हुई एंट्री! सलमान खान के शो में ये सितारा मचाएगा धमाल!

submitted 4 days ago by theindiadaily to chat

अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध, जीशान एक अभिनेता, लेखक, निर्देशक, निर्माता और अब जल्द ही एक रियलिटी शो प्रतियोगी बनने वाले हैं. इससे पहले जीशान ने 2014 में कंगना रनौत और वीर दास अभिनीत रिवॉल्वर रानी में भी काम किया, हालांकि यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी.