सलमान खान का होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार चर्चा में बना हुआ है. 24 अगस्त को प्रीमियर हुए इस सीजन में हाल ही में एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर शो से बाहर हो गईं हैं. उनके बाहर जाने के बाद घर के सदस्य अब अपनी-अपनी जिम्मेदारियों और रोजमर्रा के कामों में व्यस्त हो गए हैं. हाल ही में आए प्रोमो वीडियो में शो के दो कंटेस्टेंट अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच किचन के काम को लेकर तीखी बहस दिखाई गई है.