नौकर बनवाऊं क्या...' कुनिका सदानंद पर फटे अमाल मलिक, कैप्टन बनने के बाद सबसे पहले लगा दी क्लास

submitted 2 months ago by theindiadaily to chat

सलमान खान का होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार चर्चा में बना हुआ है. 24 अगस्त को प्रीमियर हुए इस सीजन में हाल ही में एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर शो से बाहर हो गईं हैं. उनके बाहर जाने के बाद घर के सदस्य अब अपनी-अपनी जिम्मेदारियों और रोजमर्रा के कामों में व्यस्त हो गए हैं. हाल ही में आए प्रोमो वीडियो में शो के दो कंटेस्टेंट अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच किचन के काम को लेकर तीखी बहस दिखाई गई है.