Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में किचन टास्क के दौरान अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच बहस देखने को मिली. अमाल ने कहा, 'इज्जत देने का मतलब नौकर बनवाना नहीं,' जबकि कुनिका ने जवाब में कहा, 'मुझे आपका सम्मान नहीं चाहिए.' यह बहस शो में मनोरंजन और तनाव दोनों को बढ़ा रही है.