भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश को लगा झटका, कप्तान लिटन दास हुए चोटिल

submitted 5 days ago by theindiadaily to chat

भारत और बांग्लादेश की टीम 24 सितंबर को दुबई में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. बांग्लादेश की टीम ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था और अब वे भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत से भिड़ने के लिए तैयार है. हालांकि, इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है और कप्तान लिटन दास चोट से जूझ रहे हैं.

बता दें कि दास ने बांग्लादेश के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की है और इस टूर्नामेंट में शानदार कप्तानी की है. ऐसे में अगर लिटन दास बाहर होते हैं, तो बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि एक कप्तान के रूप में ही नहीं बल्कि उन्हें बांग्लादेश की टीम एक बल्लेबाज के रूप में मिस करेगी. हालांकि, अब तक उनको लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.