Class 7|एक तिनका (कविता) |CBSE | Hindi | Vista's Learning |Smriti Priyadarshini
Description: वसंत भाग - 2, पाठ संख्या - 13, एक तिनका (कविता). " एक तिनका कविता में कवि 'हरिऔध' जी ने हमें कभी भी अहंकार ना करने की सलाह देते हुए कहते है कि एक दिन वे बड़े घमंड के साथ अपने घर की मुंडेर पर खड़े होकर यह सोच रहे थे कि मुझे कोई दुख नहीं है, तभी हवा में उड़ कर उनकी आँख में एक तिनका पड़ जाता है। "
https://www.v-learning.in/live-course/4442/cbse-hindi-vistas-learning