पाकिस्तान में फिर एक मस्जिद में बम ब्लास्ट, जुमे की नमाज अदा कर रहे लोगों को बनाया गया निशाना

submitted 2 months ago by AlessiaSofia to general

पाकिस्तान से एक बार फिर बम ब्लास्ट की खबर सामने आई है. इस बार यह धमाका पेशावर की एक मस्जिद में किया गया. धमाके के दौरान भारी संख्या में लोग जुमा की नमाज अदा कर रहे थे. इस हमले में कितने लोगों की मौत हुई है, या कितने घायल हुए हैं. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.